HNN/ कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब 10 किलोमीटर दूर जीया के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया है। हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लिहाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया है। जानकारी अनुसार, स्थानीय लोगों ने ब्यास नदी किनारे एक शव फंसा हुआ देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस टीम ने लोगों के सहयोग से शव को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और कब्जे में लिया। हालांकि, पुलिस ने मौके पर उपस्थित लोगों से मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। लिहाजा पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को शव गृह में रखवा दिया है।