HNN/ कुल्लू
कुल्लू जिला की ब्यास नदी के किनारे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव काफी पुराना लग रहा है और सड़-गल चुका है जिसके चलते महिला को पहचान पाना बेहद मुश्किल है। महिला की शिनाख्त न होने के चलते पुलिस ने शव को शव गृह में रखवा दिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जानकारी अनुसार, ज़िला मुख्यालय में अखाड़ा बाजार स्थित ओल्ड बस स्टैंड में ब्यास नदी के किनारे कुछ लोगों ने एक महिला का शव देखा।
शव काफी हद तक सड़ गल चुका था और सिर भी धड़ से अलग था। नदी किनारे शव मिलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए और इस बाबत सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त करवाने का प्रयास किया परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। लिहाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव गृह में रखवा दिया है।