Himachalnow / नाहन
पहले दिन नहीं मिला कोई नकल का मामला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन कक्षा 10वीं का हिंदी और कक्षा 12वीं का अर्थशास्त्र का पेपर हुआ। इसके साथ ही कक्षा 8वीं की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उड़न दस्ते ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक कार्यालय की ओर से उड़न दस्ते का गठन किया गया है। इस टीम में प्रवक्ता डाइट हिमांशु भारद्वाज, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक विजेंद्र परमार और शास्त्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुआं की अर्चना शर्मा शामिल रहीं। उड़न दस्ते ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा और राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी व्यास में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
विद्यार्थी अनुशासन के साथ दे रहे परीक्षा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में कक्षा 10वीं के 95 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें 37 छात्र और 58 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटड़ी व्यास में कक्षा 10वीं के 51 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
उपनिदेशक ने दी जानकारी, पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही परीक्षाएं
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा और प्रिंसिपल नाहन डाइट राजीव ठाकुर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दोनों परीक्षा केंद्रों में अनुशासन बना रहा। सभी परीक्षा ड्यूटी पर तैनात अध्यापक जिम्मेदारी से अपने कार्य में तत्पर दिखे। उन्होंने बताया कि पहले दिन किसी भी विद्यार्थी को नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।
सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ हो सके और किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षाएं निष्पक्ष रूप से संचालित की जा रही हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





