मुंबई।
हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ और एक्शन-रोमांस के पर्याय धर्मेंद्र (89) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार, 24 नवंबर 2025 को मुंबई के जुहू स्थित आवास पर निधन हो गया। बीते कुछ समय से उनके स्वास्थ्य को लेकर उड़ रही अफवाहों के बीच, आज उनके जाने की आधिकारिक खबर से करोड़ों प्रशंसक स्तब्ध हैं।
धर्मेंद्र को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड के तमाम बड़े दिग्गज उनके आवास पर पहुँचे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया ‘एक युग का अंत’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेंद्र के निधन से भारतीय सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है। उन्होंने धर्मेंद्र को एक ‘आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी’ बताया और कहा कि उनकी सादगी, विनम्रता और अपनापन भरी मुस्कान ने उन्हें अमर बना दिया।
शोक में डूबा परिवार और फिल्म जगत
धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी हेमा मालिनी और बच्चों (सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल) के साथ अंतिम समय बिताया। पूरा देओल परिवार इस दुख की घड़ी में एकजुट रहा।
सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और कई अन्य हस्तियों ने उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। फिल्म जगत ने इसे ‘अपूरणीय क्षति’ करार दिया। उन्हें याद करते हुए दिग्गजों ने कहा कि धर्मेंद्र ने एक्शन और कॉमेडी दोनों ही शैलियों में अपनी अमिट छाप छोड़ी।
धर्मेंद्र की विरासत
65 साल के करियर में ‘शोले’ के वीरू, ‘चुपके चुपके’ के परिमल त्रिपाठी और ‘फूल और पत्थर’ के दमदार किरदार हमेशा याद किए जाएंगे। उनका निधन भारतीय सिनेमा के उस दौर के अंत का प्रतीक है, जिसने मास अपील और अभिनय की ईमानदारी को महत्व दिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





