सुलह विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने महिलाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं। इन फैसलों को क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
कांगड़ा/सुलह
महिलाओं को 1500 रुपये की सौगात
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सुलह विधानसभा क्षेत्र की सभी पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिमाह 1500 रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने इसे महिलाओं की आर्थिक मजबूती की दिशा में अहम कदम बताया।
बिजली बोर्ड डिवीजन और नगर पंचायत की घोषणा
मुख्यमंत्री ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का नया डिवीजन खोलने और भवारना को नगर पंचायत बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं और विकास के नए अवसर मिलेंगे।
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार से बढ़ेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है और प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जा रहा है। एयरपोर्ट विस्तार से पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, जिससे युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
रोजगार और अग्निवीरों के लिए अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को सुरक्षित और दीर्घकालिक रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि 800 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती में अग्निवीरों को भी अवसर दिया जाएगा और 58 वर्ष तक नौकरी के साथ ओपीएस की सुविधा मिलेगी।
शिक्षा में सुधार का दावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के समय हिमाचल शिक्षा के स्तर में 21वें स्थान पर था, जबकि वर्तमान सरकार के प्रयासों से प्रदेश अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम शुरू किया गया है और 200 से अधिक स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न पर बदला जा रहा है।
स्वास्थ्य सेवाओं में एम्स जैसी तकनीक
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वर्ष के भीतर टांडा मेडिकल कॉलेज सहित सभी मेडिकल कॉलेजों, जोनल अस्पतालों और पालमपुर अस्पताल में एम्स की तर्ज पर तकनीक उपलब्ध करवाई जाएगी। छह महीने के भीतर सभी पीएचसी में डॉक्टर और मेडिकल कॉलेजों में स्पेशलिस्ट उपलब्ध होंगे।
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर वित्तीय कुप्रबंधन के आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धारा-118 में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा और दुष्प्रचार फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी।
किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर जोर
कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। गेहूं 60 रुपये और मक्की 40 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदी जा रही है। ढगवार में अत्याधुनिक मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट भी स्थापित किया जा रहा है।
जन-जागरूकता और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने चिट्टा के खिलाफ जन-जागरूकता की शपथ दिलाई। विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





