पिता की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
HNN / सोलन
पुलिस थाना मानपुरा के तहत आत्महत्या के उकसाने का मामला सामने आया। पुलिस को दी शिकायत में रसपाल सिह पुत्र जैसी राम गांव हटली तहसील सिहुंता जिला चंबा ने बताया कि इसका बेटा विकास कुमार करीब तीन साल से बद्दी स्थित एक कंपनी में काम करता था। इसने जुलाई 2021 में पठानकोट पंजाब की रहने वाली एक लडक़ी से बिना रजावंदी से कोर्ट में शादी कर ली थी। जिस पर इन्होंने उस समय शादी के लिए ऐतराज किया और कुछ समय बाद बच्चों की खुशी के लिए कोर्ट में की गई शादी के लिए रजामंद हो गए।
जिसके बाद दोनों को घर में बुलाकर अपनी ग्राम पंचायत में अपनी बहु काजल देवी का नाम दर्ज करवाया। जब लडक़ी के मां-बाप व उनके रिशतेदारों को बुलाकर धूमधाम से पार्टी आयोजन करने के लिए बहू काजल को बताया तो ऐतराज जताते हुए कहा कि उसके परिवार में सिर्फ मां व छोटी बहन को शादी के बारे में जानकारी है जबकि पिता व अन्य रिशतेदारो को पता नही है। जिसके बाद दोनों बद्दी आकर रहने लग गए थे।
मृतक के पिता ने बताया कि बहु ने थोड़ा समय मांगा और जब बेटा अपनी पत्नी को अपने पिता व रिश्तेदारों को शादी के बारे में बोलता था तो वह झगड़ा करती थी और उसे मानसिक तौर पर प्रताडि़त करती थी। कई बार नाराज होकर अपने मायके चली जाती थी। रसपाल सिंह ने जब अपने बेटे को फोन किया तो काफी देर तक कोई फोन नही उठाया। जिसके कुछ देर बाद मकान मालिक का फोन आया कि विकास ने आत्महत्या कर ली है।
मृतक के पिता ने बहु काजल के खिलाफ मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया। वही पुलिस ने थाना मानपुरा के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।