HNN/बिलासपुर
बिलासपुर जिला मुख्यालय के नजदीक नोग गांव के लोग तेंदुए की बढ़ती सक्रियता से दहशत में हैं। पिछले 7-8 दिनों में तेंदुआ कई पालतू कुत्तों और बकरियों को अपना शिकार बना चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ रात के अंधेरे में झाड़ियों से झपटकर पालतू जानवरों पर हमला कर रहा है और अब दिन के समय भी रिहायशी मकानों के आसपास नजर आने लगा है।
गांव के नारायण दास, विनोद और सोहन लाल आदि ने बताया कि तेंदुए की गतिविधियों से गांव के लोग सुरक्षित नहीं हैं। उन्हें अपने साथ ही छोटे बच्चों की सुरक्षा की चिंता सताती रहती है। नोग पंचायत के उपप्रधान संजीव डोगरा ने वन विभाग से मांग की है कि लोगों और मवेशियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुके तेंदुए को पकड़ने के लिए समय रहते कारगर कदम उठाए जाएं।
वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों की सुरक्षा और पालतू जानवरों की रक्षा के लिए तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ना आवश्यक है। गांव के लोग तेंदुए की गतिविधियों से परेशान हैं और वन विभाग से जल्दी कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे हैं।