लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर: कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख​

Shailesh Saini | 25 नवंबर 2025 at 2:06 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बिलासपुर।

जिला बिलासपुर शहर के डयारा सेक्टर में स्थित एक कपड़े की दुकान में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दुकान में रखे कपड़े, मनियारी का सामान और सिलाई की मशीनें आग की चपेट में आने से पूरी तरह नष्ट हो गईं। इस दौरान लैपटॉप और कंप्यूटर उपकरण भी जलकर राख हो गए।​

जानकारी के अनुसार, दुकान मालिकों ने सुबह धुआँ उठता देखा और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दमकल विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हालाँकि, जब तक आग पर नियंत्रण पाया जाता, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।​दुकान संचालिका विमलांगी रस ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत से यह दुकान शुरू की थी, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण आगजनी के कारण उनका लाखों का नुकसान हो गया है।

उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।​उधर, पूर्व पार्षद संतोष भारद्वाज ने इस घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दुकान मालिक को भारी नुकसान हुआ है।

भारद्वाज ने प्रशासन से तत्काल राहत और उचित मुआवजा देने की मांग की है ताकि प्रभावित परिवार को इस संकट से निकलने में मदद मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]