लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर : ओयल पंचायत में बिना पुलिस पंजीकरण के फेरी वालों पर पाबंदी

Published ByNEHA Date Oct 23, 2024

HNN/बिलासपुर

बिलासपुर शहर के सटी ओयल पंचायत ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बिना पुलिस पंजीकरण के प्रवासी या अप्रवासी फेरी वालों पर पाबंदी लगा दी है। इस निर्णय के अनुसार, अब बिना पुलिस में पंजीकरण करवाए कोई भी व्यक्ति पंचायत क्षेत्र में फेरी नहीं लगा पाएगा।

पंचायत प्रधान दिनेश कुमार ने बताया कि यह निर्णय पंचायत की आम सभा में सर्वसम्मति से लिया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य पंचायत क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले कई लोग आपराधिक पृष्ठभूमि के होते हैं और यहां चोरी, डकैती व हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देते हैं।

पंचायत ने तय किया है कि यदि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के पंचायत क्षेत्र में पाया जाता है, तो उस पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और पंचायत अन्य सख्त कार्रवाई भी कर सकती है। यह निर्णय पंचायत क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841