संगड़ाह
संगड़ाह उपमंडल के बिजट देवता मंदिर के समीप शनिवार को एक पिकअप वाहन (HP-71 8905) दुर्घटनाग्रस्त होकर स्थानीय किसान जितेंद्र की गौशाला पर जा गिरा। इस हादसे में एक गाय घायल हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन काफी समय से वहीं खड़ा था और संभवतः हैंड ब्रेक न लगाने या पहियों के नीचे सुरक्षा के लिए पत्थर न रखने के कारण यह ढलान पर खुद-ब-खुद चल पड़ा और सड़क से नीचे गिर गया।
गौशाला और पशुशाला को नुकसान
गिरते हुए वाहन ने पास की कच्ची पशुशाला को भी नुकसान पहुंचाया, जिसमें एक गाय दब गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कच्ची पशुशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे काफी नुकसान हुआ।
ग्रामीणों ने बचाई गाय की जान
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मिलकर मलबा हटाया और दबे हुए मवेशी को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी तत्परता के कारण गाय की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से किसान जितेंद्र को हुए नुकसान के लिए मुआवजे और मदद की अपील की है, ताकि वह अपनी पशुशाला को फिर से बना सके और इस कठिनाई से उबर सके।