लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिजट देवता मंदिर के पास पिकअप वाहन हादसा

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 14, 2024

संगड़ाह

संगड़ाह उपमंडल के बिजट देवता मंदिर के समीप शनिवार को एक पिकअप वाहन (HP-71 8905) दुर्घटनाग्रस्त होकर स्थानीय किसान जितेंद्र की गौशाला पर जा गिरा। इस हादसे में एक गाय घायल हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन काफी समय से वहीं खड़ा था और संभवतः हैंड ब्रेक न लगाने या पहियों के नीचे सुरक्षा के लिए पत्थर न रखने के कारण यह ढलान पर खुद-ब-खुद चल पड़ा और सड़क से नीचे गिर गया।

गौशाला और पशुशाला को नुकसान

गिरते हुए वाहन ने पास की कच्ची पशुशाला को भी नुकसान पहुंचाया, जिसमें एक गाय दब गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। कच्ची पशुशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे काफी नुकसान हुआ।

ग्रामीणों ने बचाई गाय की जान

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मिलकर मलबा हटाया और दबे हुए मवेशी को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी तत्परता के कारण गाय की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से किसान जितेंद्र को हुए नुकसान के लिए मुआवजे और मदद की अपील की है, ताकि वह अपनी पशुशाला को फिर से बना सके और इस कठिनाई से उबर सके।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841