विधायक सोलंकी ने हार को बताया जीत की पहली सीढ़ी, नशा मुक्ति का दिया संदेश
नाहन :
शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 46वीं सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का सोमवार को शानदार समापन हुआ।

इस रोमांचक मुकाबले में महिला वर्ग का विजेता खिताब डीएवी कांगड़ा ने अपने नाम किया, जबकि पुरुष वर्ग में हमीरपुर की टीम चैम्पियन बनी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाहन के विधायक अजय सोलंकी के चौगान मैदान पहुँचने पर, आयोजनकर्ता बास्केटबॉल एसोसिएशन जिला सिरमौर ने उनके और उनके साथ आए विशेष अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।

सोमवार को खेले गए महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में डीएवी कांगड़ा ने स्पोर्ट्स हॉस्टल सरकाघाट को एक बेहद कड़े मुकाबले में शिकस्त दी।

निर्धारित समय में दोनों टीमें 65-65 के स्कोर पर बराबरी पर थीं, जिसके बाद अतिरिक्त 5 मिनट के समय में डीएवी कांगड़ा ने 76-72 के स्कोर से जीत दर्ज कर खिताब जीता।

देर शाम पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला डीएवी कांगड़ा और हमीरपुर के बीच हुआ। इस कांटे की टक्कर में हमीरपुर ने डीएवी कांगड़ा को मात्र एक अंक के अंतर से, 81-80 से हराकर रोमांचक जीत हासिल की और चैम्पियन बना।
हार निराशा नहीं, जीत की सीढ़ी है: अजय सोलंकी
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अजय सोलंकी ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर, उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने हारने वाली टीमों को हताश न होने का संदेश देते हुए अपना खुद का उदाहरण पेश किया।
विधायक सोलंकी ने कहा, “यह जीवन है और खेल का मैदान भी। यहां हार-जीत लगी रहती है। जो टीमें आज हारी हैं, वे निराश न हों। मैं स्वयं अपनी हार से निराश नहीं हुआ।

2017 के चुनाव में भले ही मुझे हार मिली, मगर उस हार ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, जिसने मुझे नई ऊर्जा दी। मैंने फिर से कोशिश की और 2022 के चुनाव में मैंने उस बड़ी शख्सियत से जीत हासिल करी जिसके आगे हम कुछ भी नहीं थे।

इसलिए याद रखें, हार आपको केवल यह सिखाती है कि जीत के लिए कहाँ और कितनी अधिक मेहनत करनी है। यही आपकी सबसे बड़ी ताकत है।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आयोजनकर्ता बास्केटबॉल एसोसिएशन जिला सिरमौर को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कोर्ट के लिए ₹17 लाख की घोषणा और नशा मुक्ति का संदेश
इस दौरान विधायक अजय सोलंकी ने एसोसिएशन की मांग पर बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण के लिए ₹15 लाख और अपनी ऐच्छिक निधि से ₹2 लाख, कुल ₹17 लाख देने की घोषणा की।

विधायक सोलंकी युवाओं को नशे से बचने का संदेश देने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि “नशा हमारे समाज के लिए एक गंभीर बीमारी है, जो न केवल युवा पीढ़ी, बल्कि पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है।

नशे के गंभीर परिणामों से परिचित होते हुए, मैं हर युवा से अपील करता हूँ कि वे सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे नशा खात्मा अभियान में पूरी ईमानदारी से शामिल हों। खेल हमें अनुशासित रखता है और नशे से दूर। हमें एक स्वस्थ और नशा मुक्त हिमाचल के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग की कुल 23 टीमों के 276 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में मंडी ने कांस्य पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में शिमला की टीम तीसरे स्थान पर रही।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





