लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाल्मीकि नगर में महर्षि वाल्मीकि चौक का निर्माण कार्य शुरू, विधायक अजय सोलंकी ने दिए 4 लाख

Shailesh Saini | 23 सितंबर 2025 at 9:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन –

नाहन के वाल्मीकि नगर में लंबे समय से चल रही मांग के बाद महर्षि वाल्मीकि चौक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने इस चौक के लिए 4 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है, जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।

लंबे समय से चली आ रही इस मांग को स्वीकार करते हुए, फॉरेस्ट रेंजर ऑफिस के पास निर्माण स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे और उन्होंने इस पहल के लिए विधायक अजय सोलंकी का आभार व्यक्त किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वाल्मीकि सभा के सदस्य राकेश चौहान ने बताया कि 07 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के पावन अवसर पर विधायक अजय सोलंकी इस चौक का उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर वार्ड नंबर 13 के पार्षद योगेश गुप्ता, वाल्मीकि सभा के प्रधान विजय चौरिया, श्याम लाल सोढा, हरीश कल्याण, यशपाल नारनौल, सरोज, भारती, कृष्ण लता, लवली चौहान,

राज, अशोक कुमार, अनीता, रुपेश, कान्हा, सुरेश, विशाल, ईशी रानी, अमरनाथ, विजय कुमार और अनिल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। सभी ने इसे न केवल वाल्मीकि समाज, बल्कि पूरे शहर के लिए एक महत्वपूर्ण और सम्मानजनक कदम बताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]