लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बारिश का दौर लगातार जारी, भूस्खलन का खतरा बढ़ा, खाली करवाए घर

SAPNA THAKUR | Jul 30, 2022 at 3:32 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में आधी रात से ही बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे लोगों को सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण एक तरफ जहां जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ घर भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। इसके अलावा मलबे की चपेट में आने से गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो रही है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है।

यहाँ चौड़ा मैदान में भूस्खलन होने से मकान को खतरा पैदा हो गया है जिसके चलते मकान को खाली कर दिया गया है। इसके अलावा कोर्ट रोड में एक बहुमंजिला भवन को खतरा पैदा हो गया है जिसके चलते इसे खाली करवाया गया है। वहीं, समर हिल को जाने वाली सड़क पर अचानक भूस्खलन हो गया जिसके चलते एक गाड़ी चपेट में आ गई। इतना ही नहीं भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ है साथ ही लोगों के घरों में पानी भी घुस गया है।

उधर, डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि लोग सावधानी बरतें तथा नदी-नालों के किनारे ना जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ है ऐसे में आवाजाही करते वक्त सावधानी बरतें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841