HNN/ मनाली
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश हो रही है। इसके साथ ही कई भागों में भारी बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है। जानकारी के मुताबिक, मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव में बादल फटा। बादल फटने से पलचान पुल पर भारी मलबा आ गया और मनाली-लेह मार्ग भी पूरी तरह से बंद हो गया है।
मार्ग के दोनों ओर गाड़ियां फंस गई हैं। मलबे में बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आने के चलते मार्ग बहाल होने में काफी समय लग सकता है। वहीं, प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बीआरओ के अधिकारियों के साथ रोड को खोलने को लेकर तैयारी की जा रही है।
बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया। इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने कहा कि बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है।