लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाजार में बिकने लगा है पहाड़ी फलों का राजा ‘काफल’

Ankita | May 16, 2023 at 3:28 pm

सोलन सब्जी मंडी में इतने रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है यह फल…..

HNN/ पच्छाद

सिरमौर के पच्छाद, हरिपुरधार, सुंदर घाट क्षेत्र की घाटियों में काफल से पेड़ लकदक हो चुके हैं। गर्मियों में पहाड़ी फलों का राजा फल काफल बाजार तक पहुंच गया है। हालांकि इसकी कीमत सोलन सब्जी मंडी में करीब 300 से 400 रुपए किलो चल रही है मगर इन क्षेत्रों में सड़क के किनारे खड़े होकर गांव के बच्चे 20 50 रुपए में काफल बेच रहे हैं।

बता दें कि यह एक ऐसा अद्भुत औषधीय गुणों से भरपूर फल है जो ना केवल विटामिन सी की भारी कमी को दूर करता है बल्कि पेट के कई रोग में भी यह रामबाण साबित हुआ है। काफल अच्छा छोटे और बड़े पेड़ों पर होता है। पक्षियों का यह प्रिय फल भी माना जाता है।

डॉ. पारीक का कहना है कि यह एक ऐसा औषधीय पौधा है जिसको खाने से लीवर किडनी का शोधन होता है साथ ही इसमें विटामिन सी फोलिक एसिड और कई तरह के विटामिनों के गुण विद्यमान हैं जो कि शरीर के लिए बेहद जरूरी भी माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आंवला औषधीय गुणों का राजा होता है तो वहीं काफल को वैदराज की उपाधि भी मिली हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841