लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बाइक सवार लुटेरे महिला की चेन छीनकर हुए फरार

PARUL | Sep 30, 2023 at 12:10 pm

HNN/ऊना

जिला ऊना में लुटेरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मामला जिला ऊना के रक्कड़ कॉलोनी से सामने आया है जहां बाजार में सब्जी लेने आई एक महिला के गले से अज्ञात बाइक सवार लुटेरे चेन छीनकर फरार हो गए हैं। पीड़ित महिला की पहचान मनिंद्र कौर निवासी रक्कड़ कॉलोनी के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मनिंद्र कौर रक्कड़ कॉलोनी में ही सब्जी ले रही थी। जिस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और सब्जी का रेट पूछने लगे। थोड़ी ही देर बाद बाइक पर बैठे एक युवक ने पीछे से महिला के गले में पहनी सोने की चेन छीनी और भाग गए। पीड़िता ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन दोनों युवक नंगल की ओर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। मनिंद्र कौर ने बताया कि दोनों ही युवकों के मुँह ढके हुए थे। बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि दूसरे ने रुमाल से मुंह को ढका हुआ था। मामले की पुष्टि एएसपी संजीव भाटिया द्वारा की गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841