HNN/ऊना/ वीरेंद्र बन्याल
उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खारियालता के उप-गांव बही में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रों एवं हिंदू नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की ओर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। डोगरा चैरिटेबल रौणखर के सजन से आयोजित पहली क्रिकेट प्रतियोगिता की जानकारी दी।
ट्रस्ट के प्रबंधक अभिषेक डोगरा ने बताया कि सभी सदस्यों की ओर से निर्णय लिए गया कि नवरात्रों एवं नव वर्ष के शुभ उपलक्ष पर खेल खेलो, नशा छोड़ो, मतदाताओं को जागरूक करना और खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम के अंतर्गत डोगरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि डोगरा क्रिकेट कप प्रतियोगिता का पहला आयोजन 14 से 16 अप्रैल तक गांव वही के मैदान में आयोजित होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपए और मैन ऑफ द सीरीज ,बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर सहित खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महालक्ष्मी इंडस्ट्री अम्बेहडा के उद्योगपति एवं समाजसेवी योगराज जोगी योगराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता में 16 पंचायतों से लगभग 20 टीमें में भाग लें रही हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group