ऊना/वीरेंद्र बन्याल/ हिमाचल नाऊ न्यूज।
कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र के गांव बसोली में पहली बार आईपीएल के तर्ज पर ट्रॉफी हाउस ऊना द्वारा यूपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 12 टीमें में भाग लें रहीं है। युपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता टूर्नामेंट 2025 का आगाज रोमांचित मुकाबले के साथ किया गया।
मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट रौणखर के चेयरमैन अभिषेक डोगरा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि डोगरा ने कहा कि ऊना प्रीमियम लीग युवाओं को खेल प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यूपीएल की प्रतिभावा से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ी के लिए आवश्यक है कि वह खेल में रुचि रखें। और युवा खिलाड़ी नशे को ना और खेल को हां कहें।
हमें हमेशा नशे से दूर रहना चाहिए, और इसे दूर-दूर तक अपने इलाके में पनपने नहीं देना चाहिए। ध्यानार्थ रहे कि जिला ऊना में डोगरा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अभिषेक डोगरा सामाजिक कार्यों, गरीबों एवं असहाय लोगों की मदद करने एवं खेल प्रतियोगिताओं में पहुंचकर सहयोग राशि प्रदान करते हैं।
प्रतियोगिता का आयोजन ऊना प्रीमियर लीग के अध्यक्ष संजीव पुरी एवं संस्थापक गौरव ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग ले रही 12 टीमें आईपीएल की तर्ज पर एक दूसरी टीमों के साथ लीग मुकाबला खेलेंगे।
उन्होंने बताया कि टीमों की नीलामी और खिलाड़ियों की नीलामी पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।सेमीफाइनल में टॉप चार टीमें पहुंचेंगी।सेमीफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले दो टीमों के बीच फाइनल भिंडत होगी।
उन्होंने बताया कि फाइनल में विजेता रहने वाली टीम को 41 हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं उप विजेता रहने वाली टीम को 25 हजार रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





