लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बबलू ठाकुर बने पनोग स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष

Ankita | 19 जून 2024 at 2:46 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनोग में एमसी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार ने की। उन्होंने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई एसएमसी कार्यकारिणी का गठन किया।

बैठक में अध्यक्ष पद के लिए बबलू ठाकुर के नाम का अनुमोदन किया गया। जिसका सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया। रक्षा देवी, प्रदीप शर्मा, कल्याण सिंह, रक्षा देवी, संतोष, ओमप्रकाश, श्यामा देवी, मंगतराम, कमला देवी, बलबीर सिंह, उर्मिला, संगीता देवी, सत्या देवी को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एसएमसी के नवनियुक्त अध्यक्ष बबलू ठाकुर ने कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए वह तन-मन-धन से कार्य करेंगे तथा स्कूल के आधारभूत संरचना को बढ़ाने, बच्चों के चौमुखी विकास के लिए वह प्रयासरत रहेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय आर रनोत ने एसएमसी कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को नए कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नई एमसी कार्यकारिणी के गठन के बाद वह विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए वह एकजुट होकर कार्य करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें