लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बंगाणा काॅलेज में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

PRIYANKA THAKUR | 31 दिसंबर 2021 at 2:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एनवाईके के डायरेक्टर सैमसन मसीह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  समारोह के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर सैमसन मसीह ने कहा कि देशभक्ति को अन्य माध्यमों के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। जरूरी नहीं कि हर किसी को स्वतंत्रता सेनानी होना चाहिए या सेना, नौसेना या वायु सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहिए।

स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनकर आप देश के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित कर सकते हैं या आप गरीब, भूखे और जरूरत मंद लोगों की मदद कर सकते हैं, जल बचा सकते हैं, पर्यावरण बचा सकते हैं।  इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य सतर्देव, नेहरू युवा केंद्र के ज्वाइंट डायरेक्टर इरा प्रभात सोलन, प्रोफेसर अजयरमदेव, प्रोग्राम प्रोफेसर सिकंदर नेगी, एनसीसी ऑफिसर डॉ. विनोंद कुमार स्क्कॉट एंड गाइड प्रभारी प्रोफेसर नंद लाल, काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ सत्येन्द्र कुमार शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वय, बीडीसी मेंबर जोगेंद्र देव आर्य, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा कोर सदस्य अक्षय शर्मा और ऋषभ चैधरी, आदि गणमान्य उपस्थित है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]