HNN/ कांगड़ा
पुलिस थाना कांगड़ा के तहत शहर के निकटवर्ती पौश एरिया में स्थित एक बिल्डिंग में अचानक ही आग भड़क गई जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ है परंतु आगजनी की इस घटना में 15 बिजली मीटरों सहित पैनल जलकर राख हो गए हैं। वही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रथम दृष्टया से आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है जिससे हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगजनी की यह घटना आज सुबह करीब 7:45 बजे की है। नेहा वर्मा पुत्री पवन कुमार वर्मा निवासी गांव रिहालपुरा (नजदीक विवेकानंद बिहार) के 14-15 सेट्स की बिल्डिंग में आग लग गई। फ्लैट में रह रहे किराएदार ने जब धुआं उठता देखा तो उसने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा फ्लैट्स में किराए पर रह रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक बिजली के एक साथ 15 मीटर व इलेक्ट्रिक पैनल जलकर राख हो गए। आगजनी की इस घटना में 50,000 का नुक्सान आंका गया है।