रखे जा सकते हैं 40000 शिक्षक केंद्र सरकार को सहमति के लिए भेजा प्रस्ताव
HNN News शिमला
सरकारी शिक्षा को और अधिक कारगर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश में शुरू की गई प्री नर्सरी के लिए नई सरकार अध्यापकों को भर्ती करने की तैयारी में है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सरकार 1 वर्षीय एनटीटी कोर्स करने वाले अध्यापकों को प्री नर्सरी के लिए भर्ती करने का मन बना चुकी है । सरकार के द्वारा प्री नर्सरी में भर्ती के लिए मंजूरी हेतु केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है
अब यदि बात की जाए इन टीचरों के मानदेय की तो उसके लिए 9500 पगार भी तय की गई है। असल में केंद्र सरकार से मंजूरी इसलिए भी लेनी पड़ रही है क्योंकि इसके लिए 2 वर्षीय कोर्स की योग्यता निर्धारित की गई थी
मगर प्रदेश में 1 वर्षीय एनटीटी कोर्स करने वालों की संख्या ज्यादा है और यही नहीं इन्होंने लंबे समय से नौकरी पाने के लिए पूर्व में रही सरकार से भी कई बार आग्रह किया था। मगर अब सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में इन्हें भी योग्य मानते हुए भर्ती के लिए केंद्र से मंजूरी मांगी है।
प्रदेश सरकार के द्वारा प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जिन 1 वर्षीय एनटीटी कोर्स वाले अध्यापकों को भर्ती करने की अनुमति ली जा रही है उनके लिए 6 महीने का एक सेतु कोर्स भी करवाया जाएगा।
बरहाल शिक्षा मंत्री की मंशा बिल्कुल साफ है की प्री नर्सरी के बच्चों को बेसिक शिक्षा शिक्षा बेहतर से बेहतर मिले और साथ ही लंबे समय से संघर्ष कर रहे 1 वर्षीय एनटीटी कोर्स डिप्लोमा धारकों को भी नौकरी मिले।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





