लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल खरेटी में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन

Published ByAnkita Date Jun 14, 2024

प्राथमिक स्कूल खरेटी का एसएमसी अध्यक्ष प्रवीण कुमार व माध्यमिक स्कूल का अध्यक्ष चुना गया जितेन्द्र ठाकुर

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय खरेटी में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की आम सभा करवाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से स्कूल प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया।

प्राथमिक कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार व माध्यमिक विद्यालय कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर को चुना गया। कमेटी सदस्यों के रूप में योगराज, जीत सिंह, पूजा देवी, नीशा देवी, वन्दना देवी व कुसुम लता को चयनित किया गया। सभी सदस्यों द्वारा विद्यालय विकास के लिए अपना सम्पूर्ण सहयोग देने का निर्णय लिया गया है।

प्रभारी माध्यमिक विद्यालय धर्मेन्द्र सिंह व मुख्य शिक्षक नरबीर पंवार द्वारा नए चयनित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व धन्यवाद किया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841