HNN / ऊना
जिला ऊना के उपमण्डल बंगाणा के प्रसिद्ध जमासनी माता मंदिर में शुक्रवार को अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर मंदिर से माता का टीका चुरा ले गए। वही , शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शातिर चोर पहले मंदिर में आये, माथा टेकने के बाद चोर ने कुछ रुपये मंदिर में चढ़ाये।
थोड़ी देर बार उसने माता का सोने का टीका चुरा लिया, जिसकी कीमत करीब 40,000 रुपये है। जब सुबह मंदिर का पुजारी पूजा करने आया तो वह आश्चर्यचकित हो गया। उसने देखा कि मंदिर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। जब वह माता की मूर्ति के आगे गया तो देखा कि माता के गहने गायब थे। वही माता के माथे पर लगा सोने का टीका भी गायब था।
इसके बाद उसने कमेटी को इस बारे में सूचित किया। जब कमेटी द्वारा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया तो उसमें एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। उधर एएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।