Fourlane and green park will also be built here along with the entrance

प्रवेश द्वार के साथ यहां बनेगा फोरलेन और ग्रीन पार्क भी

HNN / बद्दी

मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने बद्दी के प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया और कहा कि वह प्रवेश द्वार को और आकर्षक व प्रदूषण मुक्त बनाना चाहते है। उन्होंने बीबीएनडीए के अधिकारियों के साथ साइट को देखा और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां पर एक ग्रीन पार्क बनाया जाएगा और प्रवेश द्वार से सनसिटी मार्ग को फोरलेन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह बद्दी का पहला फोरलेन मार्ग होगा। सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि ग्रीन बद्दी के नाम से बन रहे इस प्रवेश द्वार का अगले माह सीएम के दौरे के दौरान नींव का पत्थर रखा जाएगा। करीब चार करोड़ रुपये इस पर खर्च होने का अनुमान है। जिसके तहत फोरलेन, ग्रीन पार्क के साथ-साथ यहां सभी सुविधा से लैस एक आवासीय कॉलोनी तैयार की जाएगी।

कुछ उद्योगपतियों का कहना है कि उन्हें यहां पर रहने के लिए पर्याप्त आवासीय कॉलोनी न होने से उन्हें चंडीगढ जाना पड़ता है। जिसे देखते हुए उद्योग पतियों की मांग पर यहां पर माडर्न कालोनी डेवेलेप करने का फैसला लिया है, जो पीपीपी मोड पर बनेगी। इसे हिमुडा की ओर से तैयार किया जाएगा।