लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदेश सरकार ने बदले 18 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर

Shailesh Saini | 22 फ़रवरी 2023 at 3:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विवेक पाल बीडीयो नाहन तो बीडीयो संगड़ाह भेजे स्टेट हेड क्वार्टर और…

HNN News शिमला /नाहन

हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग में एक बड़ा फेरबदल किया गया है। रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के सचिव प्रियतू मंडल ने आदेश जारी करते हुए 18 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर को बदला है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जारी आदेशों के अनुसार ऊना के बीडीओ रमन वीर चौहान को सोलन बीडीओ ट्रांसफर किया है। जबकि इसी सीट पर पोस्टेड रामेश्वर चौहान को सोलन से प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनआरएलएम नहान भेजा गया है

बीडीओ केलांग विवेक गुलेरिया को मंडी के धर्मपुर ट्रांसफर किया गया है। जबकि विवेक चौहान बीडीओ कुंडियां( कांगड़ा) को बदलकर सुंदरनगर भेजा गया है। इसी प्रकार बीडीओ सुंदर नगर के बीडीओ को वेटिंग में रखा गया है।

विवेक पॉल को वीडियो नाहन भेजा गया है। वीरेंद्र कुमार को ऊना से प्रागपुर कांगड़ा, रमेश चंद को बंगाना से बिझडी हमीरपुर ब्लाक भेजा गया है। सुख दर्शन को बिझड़ी से इंदौरा कांगड़ा ट्रांसफर किया गया है।

जबकि इंदौरा के बीडीओ को सुरेंद्र कुमार को बंगाना ऊना भेजा गया है। इसी प्रकार गोपीचंद को सराज मंडी से आनी( कुल्लू) ट्रांसफर किया गया है। बबनेश चड्ढा को आनी से सराज भेजा किया गया है

समर्थ शर्मा को धर्मशाला से बीडीओ बसंतपुर (शिमला) ट्रांसफर किया गया है। कंवर सिंह को बाली चौकी से रैहत कांगड़ा, अनमोल को रैहत से प्रोजेक्ट डायरेक्टर कम डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर एनआरएलएम बिलासपुर भेजा गया है।

निशांत शर्मा को सुजानपुर से बीडीओ टूटू (शिमला), तवेंद्र कुमार को रोहड़ू से कांगड़ा जबकि किशोरीलाल को बरोह कांगड़ा से बीडीओ ऊना भेजा गया है।

ईश्वर लाल वर्मा को बीडीओ संगड़ाह अगले आदेशों तक स्टेट हेड क्वार्टर में डेप्यूट किया गया है। वही मित्र सुत्येंद्र ठाकुर को अवेटिंग में रखा गया है।

जारी आदेश तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]