HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में लंपी स्किन वायरस का प्रकोप पशुओं में लगातार देखने को मिल रहा है। बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश में रोजाना हज़ारों की तादाद में मवेशी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं तथा रोजाना इस रोग की चपेट में आने से मवेशियों की मृत्यु भी हो रही है। इसी का नतीजा है कि लंपी रोग की चपटे में अब तक 36 हज़ार से अधिक पशु आ चुके है जबकि हज़ार से ज्यादा की मृत्यु हुई है।
लंपी वायरस का संक्रमण प्रदेश के 9 जिलों में फैल चुका हैं। इन जिलो में शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, ऊना, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और चंबा जिला हैं। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और मंडी जिला में लंपी वायरस का अभी तक कोई मामला नहीं हैं। जानकारी अनुसार, प्रदेश में कुल संक्रमित पशुओं की संख्या 36,760 तक पहुंच गई है और अभी तक कुल 1157 की मौत हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मंगलवार को भी प्रदेश में 167 पशुओं की लंपी वायरस के कारण जान गई हैं। वहीं पशुपालन विभाग की ओर से प्रदेशभर में 102,450 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। विभाग के निदेशक डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि पशुपालक एहतियात बरतें साथ ही लक्षण दिखाई देने पर विभाग को सूचित करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





