ग्राउंड रिपोर्ट की जगह अधिकतर ने बनाई टेबल रिपोर्ट, उपचुनाव में भी लग चुका है पहले फटका
HNN/नाहन
पन्ना प्रमुखों के दम पर मतदाताओं से शत प्रतिशत संपर्क के दम पर जीत का दावा करने वाली भाजपा के संगठन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। प्रदेश के अधिकतर पन्ना प्रमुख अपने पेज का नंबर तक नहीं बता पाए हैं। हैरानी तो इस बात की है कि बहुत से ऐसे पन्ना प्रमुख भी है जिन्हें पन्ने पर लिखे गए नामों तक की जानकारी नहीं है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी तो यह भी है कि मंडल स्तर पर पेपर वर्क ओके करने के लिए टेबल पर बैठकर 30 नाम तैयार किए गए हैं, जबकि ग्राउंड रिपोर्ट पर वस्तु स्थिति कुछ और है। पन्ने पर दर्ज किए गए कुछ नाम से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने साफ तौर से मना करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।
यहां यह भी जानना जरूरी है कि पूर्व सरकार के दौरान उपचुनाव में भी पन्ना प्रमुखों के फीडबैक में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को बड़े मार्जिन की जीत के साथ दर्शाया गया था। उपचुनाव के जब परिणाम आए तो भाजपा के खाते में एक भी सीट नहीं आ पाई थी। कथित पन्ना प्रमुखों ने बताया कि भाजपाई नेताओं ने उनके वार्ड व पंचायत में आकर अनौपचारिक बातचीत की और उनकी फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया पर भी डाल दी।
मीडिया के द्वारा किन्नौर, रामपुर, कांगड़ा, देहरा गोपीपुर, खैरा भोरा पालमपुर, जुब्बल, कुनिहार, श्री रेणुका जी, ऊना के बाथू, चौंतडा, ब्रह्म पुख्खर, नादौन आदि जगह से जब संपर्क कर जानकारी ली गई तो बड़े चौंकाने वाले राज भी खुले। अधिकतर ने यह तो जरूर कहा कि वह भाजपा संगठन से जुड़े हुए हैं मगर अधिकतर को ना तो अपने पन्ने का नंबर पता था और नहीं पाने पर मौजूद 30 नाम, पता और फोन नंबर की जानकारी थी।
वहीं भाजपा लगातार पूरे प्रदेश भर में पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन कर रही है। ऐसे में जनसंपर्क को किए गए भाजपा के दावों को लेकर पन्ना प्रमुखों की भूमिका पर जहां संदेह पैदा हो गया है तो वहीं भाजपा के संगठन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल या निशान लग रहे हैं।
इस बाबत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क भी किया गया उनके व्हाट्सएप पर मैसेज भी दिया गया बावजूद उसके ना तो कोई मैसेज का जवाब मिल पाया और ना ही उनके द्वारा फोन उठाया गया। ऐसा नहीं है कि पन्ना प्रमुख की भूमिका पूरे प्रदेश में एक जैसी है बल्कि बेहतर कार्य प्रणाली को लेकर पालमपुर, सिरमौर का कुछ हिस्सा मंडी, कांगड़ा का कुछ हिस्सा बेस्ट परफॉर्मेंस पर है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





