लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रदीप सूर्या को मिला पच्छाद विस क्षेत्र में ऑब्जर्वर का जिम्मा

Published ByPARUL Date Feb 11, 2024

HNN/पच्छाद

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी हाईकमान ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा राज्य के प्रभारी प्रदीप सूर्या को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। बता दें कि प्रदीप सूर्या जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी माने जाने वाले प्रदीप सूर्या जमीनी स्तर से जुड़े युवा नेता हैं और जिले के वरिष्ठ लोगों व युवाओं में अच्छी खासी पेठ रखते हैं। वर्तमान में वह हिमुडा और हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक हैं।

प्रदीप सूर्या लंबे समय से संगठन में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं। संगठन में कार्य करने की कुशलता और अनुभव को देखते हुए पार्टी ने इन्हें लोकसभा चुनाव के लिए पच्छाद का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

इनकी नियुक्ति के लिए ब्लॉक अध्यक्ष रणधीर पंवर, विक्रम जेलदार, ज्योति साहनी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाल्टा, पच्छाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष भगनाल, प्रधान मस्तराम भारती, रमेश सरैक, अमन ठाकुर, रामकृष्ण ठाकुर, विकास कंवर, राहुल कंवर, दिनेश तोमर, मनीष ठाकुर, प्रेम सागर, ओमप्रकाश दसटा, विकास शर्मा, भीम सिंह आदि पच्छाद के पार्टी कार्यकर्ताओं और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सिरमौर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आनंद परमार का आभार जताया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841