लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रतिबंध के बावजूद रिवर बेड में चल रहा अवैध खनन

Ankita | 12 अगस्त 2023 at 3:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एम फार्म में भी बड़ी धांधली का अंदेशा, वन विभाग पर मिलीभगत का आरोप

HNN/ श्री रेणुका जी

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में जटौन के अंतर्गत मैहत गांव से गुजर रहे गिरी रिवर बेड से भारी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति के नाम यहां की लीज है उन्हीं के द्वारा अवैध रूप से खनन कर रेत बजरी का स्टॉक इकट्ठा किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हैरानी तो इस बात की भी है कि इस पूरे खेल में वन विभाग से लेकर माइनिंग गार्ड तक पर स्थानीय लोगों के द्वारा मिली भगत का आरोप लगाया गया है। स्थानीय निवासी गुमान सिंह रणदीप सिंह आदि का कहना है कि यह अवैध माइनिंग का धंधा एक प्रभावशाली व्यक्ति के द्वारा चलाया जा रहा है।

लोगों का आरोप यह भी है कि कथित व्यक्ति पर किसी बड़े भाजपा नेता के वरद हस्त होने का भी आरोप लगाया गया है। गुमान सिंह आदि का कहना है कि करीब दो-तीन दिन पहले 20 से 30 ट्रैक्टर भरी दोपहर में रिवर बेड से रेत बजरी उठा रहे थे। बता दें कि इन दिनों सरकार के द्वारा रिवर बेड से माइनिंग करने पर पूरी तरह प्रतिबंध होता है।

बावजूद इसके जब एचएनएन की टीम मौके पर पहुंची तो नदी में ट्रैक्टर बेखौफ रूप से माइनिंग कर रहे थे। नदी से उठाया गया रेत बजरी नजदीक ही कथित आरोपी के द्वारा ली गई लीज क्षेत्र में स्टॉक किया जा रहा था। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टॉक किया गया मटेरियल 300 से भी अधिक ट्रॉली का माना जा रहा है।

मीडिया टीम के द्वारा 2 दिन किए गए स्पॉट निरीक्षण के दौरान कोई भी ना तो वन विभाग का और ना ही माइनिंग विभाग का कोई कर्मचारी आसपास नजर आया। चौंकाने वाली बात तो यहां यह भी सामने आई है की जो मीनिंग के लिए एम फार्म दिया जाता है उसमें भी बड़े घोटाले से इनकार नहीं किया जा सकता।

इस बाबत जब रेत बजरी ले जाने वाले टिपर चालको और ट्रैक्टर चालको से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें दिए गए माल की रसीद नहीं दी जाती है। एम फार्म को लेकर इन लोगों ने मोबाइल में एक मैसेज का हवाला भी दिया। लोगों का कहना है कि माइनिंग लीज होल्डर के द्वारा एम फार्म के 2500 रुपए तथा 12 टन माल का 10,000 रुपए अलग से लिया जाता है।

तो अब सवाल उठता है कि सरकार को इस अवैध माइनिंग से फायदा क्या हो रहा है। सवाल तो यह भी उठना है कि जब मौके पर सैकड़ो माल पड़ा है तो उसे अभी तक माइनिंग डिपार्टमेंट के द्वारा सीज क्यों नहीं किया गया है।

वहीं इस बाबत जब जिला माइनिंग ऑफिसर कुलभूषण शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहां का यह मामला है वहां वह पहले भी मामला दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि माल रिवर बेड से उठाकर स्टॉक किया गया है तो उसे तुरंत सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल रिवर बेड से माइनिंग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]