लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पोस्ट कोड-981 के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि तय, सिलेबस और पैटर्न भी जारी

Published ByAnkita Date Jan 12, 2024

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रिंटिंग व स्टेशनरी विभाग में तृतीय श्रेणी के फ्रैंकिंग मशीन अटैंडैंट पोस्ट कोड-981 के पदों के लिए सिलेबस और पैटर्न जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, लोक सेवा आयोग फ्रैंकिंग मशीन अटैंडैंट पोस्ट कोड-981 का स्क्रीनिंग टेस्ट 12 फरवरी को आयोजित करेगा।

यह स्क्रीनिंग टेस्ट सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इस पद के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा का पैटर्न व पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी आयोग ने वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने कहा कि उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि यदि कोई उम्मीदवार अपना ई-एडमिट कार्ड डाऊनलोड नहीं कर पाएगा तो वह 16 जनवरी से कार्य दिवस व समय पर आयोग के कार्यालय में आकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकता है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841