HNN/ बद्दी
हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। अब एक बार फिर प्रदेश के जिला सोलन में ठगी का मामला सामने आया है जहां अज्ञात महिला ने एक व्यक्ति को पॉलिसी फंड के नाम पर 50000 रुपए का चूना लगा दिया। वही पीड़ित को जब अपने साथ हुई ठगी का पता चला तो वह तुरंत पुलिस थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई।
वहीं पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित कटोच मकान नंबर-203 ब्लॉक-5 अमरावती अपार्टमेंट बद्दी 50 हजार रुपये की ठगी का शिकार हुआ है। उक्त व्यक्ति को एक महिला ने मैक्स लाइफ कर्मी बनकर फोन किया और उससे कहा कि आपकी पॉलिसी से फंड जमा हुआ है, जिसे आपका एजेंट क्लेम कर रहा है। पॉलिसी पर कोड लगने से फंड जारी नहीं हो रहा, इसलिए कस्टमर कोड अपडेट करना होगा।
महिला ने इसके लिए कुछ दस्तावेज मांगे और क्लेम लेने के लिए 50 हजार रुपये देने को कहा। महिला ने पीड़ित को बताया कि फंड की राशि 15 दिन में बैंक खाते में जमा हो जाएगी। महिला के झांसे में आकर पीड़ित ने उसे पैसे ट्रांसफर कर दिए जो कि उसे अभी तक वापस नहीं मिले हैं। उधर, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि ठगों के झांसे में ना आए तथा इस प्रकार की कॉल अगर उन्हें आती हैं तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें।