लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पैदल जा रहे युवक को कार ने मारी जोरदार टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

SAPNA THAKUR | Sep 29, 2022 at 12:06 pm

HNN/ ऊना

जिला में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस दौरान पैदल जा रहे युवक को कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। आसपास के लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया परंतु तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है साथ ही मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा सदर थाना ऊना के तहत पनोह में आज सुबह पेश आया। 18 वर्षीय प्रवासी युवक संजय कुमार निवासी यूपी मजदूरी के लिए पैदल ही जा रहा था कि तभी अंब से ऊना की ओर जा रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही बस से टकरा गई।

हादसे में घायल हुए युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841