HNN/ संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के थनगा गांव के 37 वर्षीय देवचंद शर्मा पुत्र वीर सिंह की पेड़ से गिरकर दुखद मौत हो गई। परिजनो के अनुसार बुधवार सांय पशुचारा लेने वह जंगल गए थे और अचानक पेड़ से पांव फिसलने से गिर गए। ग्रामीणों ने उन्हे सीएचसी नौहराधार लाया, जहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक देवचंद अपने पीछे दो लड़के व पत्नी को छोड़ गया। क्षेत्र में देवचंद की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि, परिजनों को यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने बताया कि, मृतक के परिजनों को 20 हजार फौरी राहत दे दी गई है। केस तैयार होने पर सरकार की ओर से कुल 4 लाख की मदद दी जाएगी।