लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पूजा-अर्चना का सामान प्रवाहित करने आई महिला की ब्यास नदी में डूबकर मौत

SAPNA THAKUR | Nov 10, 2021 at 4:46 pm

HNN/ हमीरपुर

जिला हमीरपुर के गौना गांव में पूजा-अर्चना का सामान प्रवाहित करने आई एक महिला की पतन बाजार के साथ बहती ब्यास नदी में डूबने से मौत हो गई है। गौना गांव निवासी 47 वर्षीय महिला मंगलवार दोपहर बाद घर से पूजा-अर्चना का सामान जल में प्रवाहित करने के लिए निकली थी।

परंतु देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। लिहाजा, परिजनों ने महिला की तलाश शुरू की परंतु उसका कुछ पता नहीं चल पाया। आसपास के लोगों से भी महिला के बारे में पूछताछ की गई परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने बुधवार को एक महिला का शव ब्यास नदी में देखा।

जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वही पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगामी कार्रवाई अमल में लाई है। थाना प्रभारी नीरज राणा ने पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841