HNN/ काँगड़ा
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पुलिस चौकी रे की टीम ने स्कूटी चालक से नशे की खेप पकड़ी है। हालांकि, चालक पुलिस की टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था परंतु पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए उसे मौके से दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी रे की टीम बडूखर-फतेहपुर मार्ग पर नंगल के समीप नाकाबंदी पर मौजूद थी।
इस दौरान स्कूटी (पीबी 10ईसी-0681) को जाँच के लिए रुकवाया गया। तलाशी लेने पर स्कूटी चालक से 2.06 चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841