HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर के डियारा सेक्टर में पुलिस की एसआईयू टीम ने एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुनील कुमार, उर्फ डैनी, निवासी खैरियां, तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की एसआईयू टीम डियारा सेक्टर में गश्त पर तैनात थी।
इस दौरान पुलिस की एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि डियारा सेक्टर में नशीले पदार्थ का तस्कर घूम रहा है। पुलिस की टीम सभी व्यक्तियों की तलाशी कर रही थी। तभी सामने से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था, जो पुलिस को देखकर घबरा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद व्यक्ति ने अपनी जेब से एक पुड़िया निकाल कर मैदान की तरफ फेंक दी। पुलिस को जब व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने व्यक्ति की फेंकी हुई पुड़िया की जांच की। जांच के दौरान पुड़िया से 20.61 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group