HNN/ मनाली
पर्यटन नगरी मनाली से लापता हुए इजराइली टूरिस्ट को पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इजराइली टूरिस्ट युवान और रोन नौ जून को मनाली से हामटा-छतडू ट्रेक पर निकले थे। दोनों टूरिस्ट हाम्प्टा होते हुए लाहौल-स्पीति की तरफ आ रहे थे। इनमें से युवान तो लाहौल के कोकसर में पहुंच गया था, लेकिन रोन पीछे रह गया।
जिसके बाद इसकी सूचना लाहौल-स्पीति पुलिस को दी गई। पुलिस को जैसे ही टूरिस्ट की गुमशुदगी की शिकायत मिली तो एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान टीम युवक की तलाश के लिए निकल पड़ी। कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस को सफलता मिली और युवक को लाहौल-स्पीति के छतरू में कैंपिंग साइट से बरामद किया गया।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841