HNN/सोलन
जिला सोलन में पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान रोहित कुमार निवासी मानपुरा और मिथुन निवासी मानपुरा के रूप में हुई है।
बता दें कि दोनों आरोपी 28 सितंबर की रात को यूपी निवासी मोहित कुमार के कमरे में आए और उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। वहीं मोहित ने आरोपी रोहित कुमार को मौके पर पकड़ लिया जबकि मिथुन मौके से फरार हो गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया और आरोपी रोहित को पुलिस के हवाले कर दिया।
तो वहीं बाद में पुलिस ने फरार चोर मिथुन को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि डीएसपी प्रियंक गुप्ता द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।