HNN/ चंबा
सलूणी के कोटी पुल के पास पुलिस की एसआईयू टीम ने 2 युवकों से चरस की खेप बरामद की है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 507 ग्राम चरस पकड़ी गई है। आरोपियों की शिनाख्त राजेंद्र पुत्र तेजा व सोनू पुत्र दयाला दोनों निवासी गांव बड़ोगा डाकघर डांड तहसील सलूणी के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी देते हुए एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि टीम जब गश्त करते हुए कोटी पुल रेहड़ी के पास पहुँची तो संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े दो युवकों से पूछताछ की गई। इस दौरान दोनों युवक भागने लगे और उन्होंने कोई वस्तु नीचे फेंक दी। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा किया और उन्हें पकड़ते हुए फेंकी गई वस्तु की तलाशी ली गई तो उसमें से 507 ग्राम चरस बरामद हुई।