HNN / शिमला
राजधानी शिमला के रामपुर पुलिस ने जुआ खेलते पांच लोगों को पकड़ा है। इतना ही नहीं पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 6200 रुपए की नकदी सहित ताश के पत्ते भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस का एक दल बस स्टैंड के समीप गश्त कर रहा था। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बस स्टैंड कॉलोनी में स्थित एक निजी मकान में कुछ लोग जुआ खेलते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मकान में दबिश दी और पांच लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपियों की शिनाख्त तन्नू, देवेश्वर, खूब राम, रवि कुमार और रविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group