HNN/ बिलासपुर
जिला पुलिस ने गश्त के दौरान एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए हेरोइन सहित एक तस्कर को काबू किया है। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 17.20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी अंकित शर्मा निवासी बिच्छपुरिया राजपुर अमृतपुर जिला फारूखावाद उत्तर प्रदेश के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की एक टीम गश्त करती हुई राजकीय प्राथमिक पाठशाला खैरियां के पास पहुँची। इस दौरान मिल्क प्लांट की तरफ से पैदल आ रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को सामने पाकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान आरोपी ने जेब से एक पुड़िया निकाल कर नीचे फेंक दी।
शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और फेंकी गई पुड़िया की तलाशी ली गई तो उसमें से 17.20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उधर, डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।