HNN/ शिमला
राजधानी शिमला के एक कारोबारी से लाखों रुपए ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने चंडीगढ़ से हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान अभिनय पांडे पुत्र रवि किशोर गंगोत्रीनगर, ऐरा रोड तहसील एवं जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर कैथू जेल भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने 17 और 18 मार्च को बच्चे की बीमारी का झांसा देकर अनाडेल निवासी पीड़ित सुरेंद्र से सात लाख रुपये उधार लिए थे। बता दें 2011 से आरोपी महाराष्ट्र के पालघर से कार्यरत ग्लोबल सिटी, एम-1001, लिमिटेड कंपनी (टॉवर निर्माण) में काम कर रहा है। कंपनी का शिमला में भी कार्यालय है। इसमें आरोपी कार्यरत था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला के कारोबारी से पैसे हड़पने के बाद वह कंपनी को छोड़कर चला गया था और उसने अपना फोन भी बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। लिहाज़ा पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group