लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पी.एम. श्री स्कूल राजगढ़ में विश्व प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 2 दिसंबर 2025 at 3:25 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पी.एम. श्री गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ में विश्व प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों को भोपाल गैस त्रासदी और प्रदूषण के प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

राजगढ़

भोपाल गैस त्रासदी को याद कर बच्चों को किया जागरूक
पी.एम. श्री स्कूल के यूथ एंड इको क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्लब प्रभारी प्रवीण शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रदूषण नियंत्रण दिवस 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के रिसाव ने हजारों लोगों को प्रभावित किया और यह घटना पर्यावरणीय सुरक्षा की सबसे बड़ी चेतावनियों में शामिल है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदूषण को वैश्विक खतरा बताते हुए जीवन शैली में बदलाव की अपील
प्रवीण शर्मा ने प्रदूषण को मानव स्वास्थ्य और पृथ्वी दोनों के लिए गंभीर खतरा करार देते हुए विद्यार्थियों को संसाधनों के संरक्षण, प्लास्टिक से परहेज और अधिक वृक्षारोपण का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने चेताया कि यदि प्रदूषण को नियंत्रित करने के प्रयास नहीं किए गए तो भविष्य में पृथ्वी पर जीवन को भारी संकटों का सामना करना पड़ेगा। क्लब सदस्यों ने जागरूकता अभियान के तहत स्कूल परिसर के आसपास सफाई भी की।

प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह
कार्यक्रम के तहत भाषण, चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में आयुषी, सेजल और कशिश ने स्थान प्राप्त किए, जबकि चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए जागरूकता ही सबसे मजबूत उपाय है। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में छोटी-छोटी पहलें अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]