लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पीस मील कर्मियों को चालक-परिचालक संघ का मिला समर्थन

SAPNA THAKUR | 9 दिसंबर 2021 at 3:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्यमंत्री जो कहते हैं वह करते हैं, पीस मील कर्मियों का भी होगा समाधान- सुखराम

HNN/ नाहन

प्रदेश परिवहन निगम में कार्यरत पीस मील कर्मचारियों की हड़ताल 11वें दिन में प्रवेश कर गई है। तो वही, चालक-परिचालक संघ की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम ठाकुर भी पीस मिल कर्मियों के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने पीस मील कर्मियों की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से जल्द अनुबंध में लाए जाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर जो कहते हैं वह करते भी हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने आशा जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही पीस मील कर्मियों की समस्या का भी समाधान होगा। मगर जब तक हड़ताल पर बैठे पीस मील कर्मियों को लिखित आदेश नहीं मिल जाते तब तक चालक-परिचालक संघ की ओर से उनका समर्थन जारी रहेगा। सुखराम ठाकुर ने कहा कि जब पहले ही 410 पीस मील कर्मियों को अनुबंध में लाया जा चुका है तो बाकी बचे कर्मियों के लिए देरी क्यों?

वहीं, जिला सिरमौर पीस मील कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष जगदीश चंद्र ने सुखराम ठाकुर का आभार भी व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें अनुबंध पॉलिसी में लाने का आश्वासन दिया गया है मगर अधिकारी जानबूझकर कागजी कार्यवाही में देरी ला रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों की मंशा पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री के द्वारा उनके पक्ष में बयान दे दिया गया है तो फिर पॉलिसी बनाने में देरी क्यों?

बता दें कि पीस मिल कर्मियों की हड़ताल के चलते प्रदेश पथ परिवहन निगम की कार्यशाला बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। यहां तक की नियमित रूप से बसों की होने वाली तकनीकी जांच में भी भारी दिक्कतें आ रही हैं। जिसके चलते ना केवल पासिंग प्रभावित हो रही है बल्कि अधिकतर बसे अपने सही समय पर नहीं चल पा रही है।

बरहाल, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद ब्यूरोक्रेसी की लेटलतीफी जहां सरकार की छवि को खराब कर रही है तो वही पीस मिल कर्मचारियों सहित कर्मचारी संगठन भी ब्यूरोक्रेसी के रवैया को लेकर हैरानी जता रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें