संबंधित एचआरटीसी डिपो के आरएम भेजेंगे कर्मियों की डिटेल
HNN/ नाहन
पीस मिल कर्मियों से किए गए वादे को निभाने के बाद सरकार के द्वारा इन्हें अनुबंध पर लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश के सभी एचआरटीसी डिपो के रीजनल मैनेजर को वर्कशॉप में तैनात पीस मील कर्मियों का कंप्लीट डाटा भेजे जाने के आदेश दे दिए गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
निगम प्रबंधन द्वारा इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जैसे ही संबंधित वर्कशॉप में तैनात कर्मियों का डाटा मिलेगा वैसे ही इन्हें अनुबंध पर ले लिया जाएगा। इस डाटा में कर्मचारियों की हाजिरी कार्य के प्रकार और उनकी परफॉर्मेंस को भी शामिल किया गया है।
गौरतलब हो कि करीब 21 दिन लगातार टूल डाउन स्ट्राइक करने के बाद सरकार ने इनकी मांगों को माना है। हालांकि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर के द्वारा करीब स्ट्राइक के 1 सप्ताह के भीतर इन्हें अनुबंध पर लाने का आश्वासन दिया गया था।
मगर कर्मचारी लिखित आदेश आने तक के लिए स्ट्राइक पर बैठे रहे थे। 18 दिसंबर को ही बीओडी की बैठक में पीस मिल कर्मियों को अनुबंध पर लेने का निर्णय हुआ था। जिसके बाद पूरे प्रदेश में स्ट्राइक पर बैठे पीस मिल कर्मियों के द्वारा जयराम सरकार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए स्ट्राइक को वापस ले लिया गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group