लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पीजी कॉलेज नाहन में वार्षिक कार्यक्रम “सबरंग” हुआ आयोजित

Ankita |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
28 फ़रवरी, 2024 at 6:57 pm

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

HNN/ नाहन

डॉ. यशवन्त सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के छात्रसंघ द्वारा वार्षिक कार्यक्रम “सबरंग” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीलकांत ने बताया कि इस कार्यक्रम के का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेम राज भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्वलन से किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई।

इसके पश्चात प्रीति ने भजन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विक्रम का राग जौनपुरी शास्त्रीय संगीत से समां बांधा। आदर्श ने फ्री स्टाइल पॉपिंग से सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अलग- अलग प्रस्तुतियां देखने को मिली जैसे – हरियाणवी और पंजाबी नृत्य, बीटबॉक्सिंग मंग, गायकी कविताएं, रैंप सॉन्गस, आदि द्वारा कॉलेज प्रांगण में चार चाँद लगा दिए।

दर्शकों ने क्रार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। अनीश, मोनिका व भुव्य ने अनोखी कला प्रदर्शनी से सबका दिल जीत लिया। प्राचार्य द्वारा सभी सीएससीए सदस्यों की भरपूर तारीफ़ के साथ उन्हें फाइल फोल्डर देकर मनोबल बढ़ाया। छात्रसंघ अध्यक्षा ज्योति शर्मा ने भोजन व्यवस्था हेतू डॉ. पंकज चांडक व विनोद का धन्यवाद किया।

छात्रसंघ सचिव डिम्पल ने छात्रसंघ समिति की समन्वयक डॉ. उत्तमा पांडे, सदस्य डॉ. रविकांत, डॉ. पंकज चांडक, प्रो. नवदीप, डॉ. सलोनी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में सिरमौरी नाटी पर सभी छात्र-छात्राओं संग प्राचार्य व आचार्य झूम उठे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841