लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पीआरसी कुसेनू-बी टीम ने जीती 5वीं सिरमौर क्रिकेट कप प्रतियोगिता

Shailesh Saini | 6 मार्च 2025 at 8:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधानसभा उपाध्यक्ष ने विजेता टीम को दी ट्रॉफी और कैश प्राइज     

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन              
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज नाहन चौगान में सिरमौर एवं युथ स्पोर्ट्स क्लब नाहन द्वारा आयोजित ”खेल खेलों, नशा छोड़ो-खेल खेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा” थीम पर आयोजित 12 दिवसीय 5वीं सिरमौर क्रिकेट कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल भी बहुत आवश्यक है। इसलिए प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के उददेश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े खेल मैदानों का निर्माण कर रही है ताकि ग्रामीण स्तर पर प्रतिभावान खिलाडियों को तराशा जा सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन के साथ साथ अच्छे खेल प्रबन्धन का होना भी आवश्यक है ताकि प्रतिभावान खिलाडियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि खेल खेलेगा युवा- नशे से दूर रहेगा युवा, हमें इस विषय पर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस थीम पर काफी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।

उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल आयोजन समिति को बधाई दी।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के अलावा बाहरी राज्य की 64  टीमों ने भाग लिया। फाईनल का मुकाबला एमबीसीसी त्रिलोकपुर बनाम पीआरसी कुसेनू-बी के बीच खेला गया जिसमें पीआरसी कुसेनू-बी की टीम विजेता रही।

मुख्य अतिथि ने विजेता रही पीआरसी कुसेनू-बी की टीम को ट्राॅफी व तीन लाख रूपये नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को ट्राॅफी व नगद डेढ़ लाख रूपये देकर सम्मानित किया।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने किक्रेट क्लब को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की।
इससे पहले सिरमौर युथ एवं स्पोर्ट्स क्लब नाहन की टीम ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर तपेन्द्र सिंह चौहान, मित्र सिंह तोमर एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, डीएसपी योगेश रोल्टा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी आलोक जुनेजा, एसडीओ जल शक्ति व विद्युत विभाग, श्यामा ठाकुर, अनिल राणा, सीमा कपुर, टिंकू रमौल, इकबाल, उजागर सिंह, ओम प्रकाश के अलावा गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें