HNN/ ऊना
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक हादसे पेश आ रहे है। मामला जिला ऊना के साथ लगते लोअर बसाल का है, यहां पिकअप व स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में एक युवक की जान चली गई है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विशाल पुत्र सरदारी लाल निवासी बदोली के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप चालक साहिल निवासी बडैहर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, विशाल स्कूटी पर सवार होकर अपने रिश्तेदार से मिलकर वापिस घर लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वह लोअर बसाल पहुंचा तो पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार पिकअप ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। स्कूटी चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू की। एएसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि की है।