लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पानी के बहाव से दलदल में बदल रही संगड़ाह कस्बे की सड़कें

PRIYANKA THAKUR | Feb 1, 2022 at 3:12 pm

जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से लोग परेशान 

HNN / संगड़ाह

एक तरफ जहां कुछ लोग बार-बार पानी की कमी की शिकायत करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कस्बे में पीने के पानी के बहाव अथवा ओवरफ्लो होने से पक्की सड़कें उखड़ रही है अथवा दलदल में बदल रही है। पानी के बहाव से सबसे ज्यादा पक्की सड़क बस अड्डा चौक से बीयर बार तक खराब हुई है अथवा दलदल बनी है।‌ यहां सुबह से लेकर शाम तक सार्वजनिक शौचालय की ओवरहेड टंकी लगातार ओवरफ्लो रहती है। वहीं पिछले कईं दिनो में आसपास की पाइपों की लीकेज तथा सड़क की एक जगह नाली बंद होने से भी सड़क में कटाव हो रहा है।

विडंबना यह भी है कि अस्पताल, पालर व राजगढ़ जाने वाली सड़क से बार के आसपास जहां दलदल बना है, वहां से हर रोज स्थानीय एसडीएम मिनी सचिवालय से अपने रेजिडेंस तक जाते हैं। इसी रोड पर गैस एजेंसी के समीप भी पक्की सड़क पानी बहने व मलबे की अवैध डंपिग से उखड़ चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां कईं दोपहिया वाहन चालक गिर चुके है, हालांकि ब्लैक स्पॉट बनी इस सड़क पर अभी कोई बड़ा हादसा नही हुआ।

उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रतन शर्मा ने कहा कि, वह संबंधित एसडीओ व जेई को पानी के बहाव व अतिक्रमण के चलते उखड़ी अथवा दलदलनुमा बनी सड़कों की बदहाली के जिम्मेदार लोगों व कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दे चुके हैं।‌ उन्होने कहा कि, उनके कार्यालय के समीप मिनी सचिवालय संपर्क मार्ग पर घर का गंदा पानी छोड़ने वालों को भी वह नोटिस जारी कर चुके हैं।‌

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841